Meerut: इंद्रशेखर हत्याकांड को लेकर भीम आर्मी का धरना-प्रदर्शन, की एक करोड़ के मुआवजे की मांग
By : Abhay updhyay
Update: 2023-10-30 09:55 GMT
मेरठ के साधारण पुर गांव निवासी इंद्र शेखर जाटव की हत्या को लेकर भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। मांग की गई है कि इंद्र शेखर के हत्या आरोपियों को फांसी की सजा हो और पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा मिले।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने सुबह 10:00 बजे से धरना प्रदर्शन चल रहा है। कार्यकर्ता डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। कई बार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उनको समझने का प्रयास किया लेकिन वह जिद्द पर अड़े हुए हैं।
कार्यकर्ताओं ने साफ कह दिया है कि अब पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी लिखित में आश्वासन नहीं देंगे, तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे। अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह जल्द ही 2 अप्रैल 2018 की तरह पूरे देश में आंदोलन करेंगे।