महापौर सुनीता दयाल ने शहर में कांवड़ यात्रा का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
-कांवड़ियों की सेवा की और महापौर की जिम्मेदारी भी निभाई
गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल ने कांवड़ शिविरों का जायजा लिया। साथ ही शिविरों में जाकर कावड़ियों की सेवा की और महापौर की जिम्मेदारी भी निभाई।
महापौर सुनीता दयाल ने शिविरों में जाकर सभी से बातचीत की कि कूड़ा कम से कम निकल पाए और प्लास्टिक का प्रयोग भी न करें। महापौर ने कांवड़ यात्रा के बीच सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि किसी कांवड़ शिविर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो, सभी स्थानों पर हमारे कर्मचारियों की तैनाती रहे जिसमें सभी कर्मचारी मौके पर तैनात मिले।
महापौर ने बताया कि शहर में कांवड़ यात्रा बहुत ही शांति से ओर प्रेम से निकालनी चाहिए। हम सभी की जिम्मेदारी है यह व्यवस्था को ठीक रखना। नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अधिकारी, समस्त पार्षदगण और कर्मचारीगण लगातार दिन रात कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं और सभी व्यवस्था को शतप्रतिशत पूरा भी किया है।