नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, चारों तरफ धुंआ-धुंआ

Update: 2024-07-05 08:27 GMT
नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, चारों तरफ धुंआ-धुंआ
  • whatsapp icon

नोएडा। नोएडा सेक्टर 32 स्थित लॉजिक्स मॉल की एक दुकान में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरा मॉल धुंआ-धुंआ हो गया। आग लगने के बाद मॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के मुताबिक, पहले 5 गाड़िया मौके पर पहुंची थीं। बाद में 5 और गाड़ियों को बुलवाया गया। यह घटना सुबह 11 बजकर 33 मिनट पर हुई। जानकारी के मुताबिक, मॉल में एक शोरूम के अंदर एसी में आग लग गई थी।

Tags:    

Similar News