गर्मी और डिहाइड्रेशन से गाजियाबाद में कई लोगों की मौत

Update: 2024-06-21 05:34 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवा से गुरुवार को तापमान में भले ही गिरावट आई हो लेकिन गर्मी का प्रकोप अभी भी बना हुआ है। एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे चार लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। अंदेशा है कि इन सभी की मौत गर्मी और डिहाइड्रेशन के चलते हुई है। लाल कुआं निवासी विकास की सात माह की पुत्री को उल्टी व दस्त की समस्या होने पर एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

जिले में कई लोगों को गर्मी के चलते बेहोश होकर गिरने पर सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। जिसमें से कई लोगों को इमरजेंसी में डॉक्टरों ने जांच घोषित कर दिया जबकि कई लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई। हालांकि वीरवार को तापमान में कुछ कमी आई लेकिन कई लोगों को गंभीर हालत में एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भी लाया गया। जिसमें भूड़ भारत नगर निवासी 32 वर्षीय युवक गौतम, बहरामपुर निवासी 29 पवन, बिहारी पुर में रहने वाले 40 वर्षीय पप्पू कुमार और कविनगर सी ब्लॉक निवासी 55 वर्षीय अजय महाजन शामिल है, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

Tags:    

Similar News