भारत बंद का गाजियाबाद में बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी समेत कई संगठनों ने किया समर्थन, सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
By : Neelu Keshari
Update: 2024-08-21 11:45 GMT
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबााद। एससी, एसटी वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण करने व क्रीमीलेयर लागू करने के आदेश के खिलाफ भारत बंद का गाजियाबाद में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी और डॉ. बीआर अम्बेडकर जन्मोत्सव समिति समेत कई संगठनों ने समर्थन किया है।
समिति के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में पैदल मार्च निकाला और डीएम के माध्यम से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में पैदल मार्च निकालते हुए तत्काल प्रभाव से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
इस प्रदर्शन में लक्ष्मण सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, पूर्व पार्षद वीर सिंह, जग्गू प्रधान आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। खोड़ा में भी बसपा कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली।