गाजियाबाद में पुलिस और CWC की बड़ी कार्रवाई, स्लॉटर हॉउस में की छापेमारी, 57 बच्चों को किया रेस्क्यू
By : Neelu Keshari
Update: 2024-05-29 12:37 GMT
-नाबालिग लड़के और लड़कियों से मीट कटिंग और पैकजिंग का कराया जा रहा था काम
सोनू सिंह
गाजियाबाद। गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस और CWC ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र मसूरी के डासना स्थित इंटरनेशनल एग्रो फूड्स नाम के स्लॉटर हॉउस में छापा मारा। इस दौरान अमानवीय परिस्थिति में कार्यरत 57 बच्चों को रेस्क्यू किया।
छापेमारी के दौरान पुलिस और CWC ने पाया कि नाबालिग लड़के और लड़कियों से मीट कटिंग और पैकजिंग का काम कराया जा रहा था। उन्हें पश्चिम बंगाल और बिहार से 300 रुपए की दिहाड़ी पर लाकर काम कराया जा रहा था। यह छापेमारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की सूचना पर की गई है।