हाइवे पर घने कोहरे के कारण हुई बड़ी दुर्घटना, आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं

Update: 2024-12-18 09:50 GMT

नई दिल्ली। कोतवाली दादरी क्षेत्र के नगर बाईपास पर घने कोहरे के कारण लगभग आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। कार सवारों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों को सड़क के किनारे लगवाया। कम विजिबिलिटी के कारण वाहनों की टक्कर हुई।

जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना दादरी पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया।

Tags:    

Similar News