आग लगने से बच गया महाराजपुर बिजली घर, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू

Update: 2024-05-22 10:33 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लिंक रोड स्थित महाराजपुर बिजली घर के परिसर में देर रात अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग पानी का टैंकर लेकर मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग लगने से बिजली के उपकरण नहीं जले।

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली में रात करीब सवा 12 बजे थाना लिंक रोड के पास महाराजपुर बिजली घर में आग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित 2 फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा तो बिजली घर के परिसर में जंगल और झाड़ियों में आग काफी तेज और बहुत अधिक क्षेत्र में फैल रही थी। आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन वैशाली से 2 और फायर स्टेशन साहिबाबाद से 1 फायर टेंडर घटनास्थल पर बुलाये गए। आग को चारों ओर से घेरते हुए कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। फायर यूनिट ने आग को बिजली घर में स्थित मशीनरी आदि तक पहुंचने से पहले ही आस-पास के इलाके को सुरक्षित बचा लिया।

Tags:    

Similar News