महंत नारायण गिरी ने प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को किया स्थगित, कहा- नगर निगम ने मान ली मांगें
कपिल (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने जस्सीपुरा मोड़ पर फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम की ओर से बनाई गई पार्किंग को लेकर अपना प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला लिया है।
महंत नारायण गिरी ने कहा कि नगर निगम ने उनकी सभी मांगों को मान लिया है। 5 जून से नगर निगम के खिलाफ शुरू होने वाले धरने को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने मांग पूरी करने के लिए महापौर और सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग का शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया गया है। मंदिर परिसर में पार्किंग के लिए जगह नहीं है और रोड पर गाड़ी खड़ी करने से जाम लगता है। इसी कारण श्रद्धालु अपने वाहन पुल के नीचे खड़ा कर देते थे। वर्षों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ी यहीं पर खड़ी हो रही थी।