लखनऊ: विधानसभा मार्ग पर नो पार्किंग में खड़ी मंत्री जयवीर सिंह की कार को ट्रैफिक पुलिस उठा ले गई.
यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी को नो पार्किंग जोन से उठा लिया। उनकी कार पर 1100 रुपए का चालान काटा गया।यूपी ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की गाड़ी को नो पार्किंग जोन से उठा लिया। उनकी कार पर 1100 रुपए का चालान काटा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्री जयवीर सिंह की कार विधानसभा मार्ग के नो पार्किंग जोन में खड़ी थी. ट्रैफिक पुलिस की गाड़ियां इस मार्ग पर अक्सर चक्कर लगाती रहती हैं। जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने इस गाड़ी को नो पार्किंग जोन में देखा तो उन्होंने इसे हटा लिया. उस समय वाहन चालक इस वाहन के आसपास भी नहीं था। वाहन को पार्क रोड स्थित ट्रैफिक पुलिस पोस्ट पर ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक मंत्री की तरफ से उन्हें बचाने कोई नहीं गया था.|