Lucknow airport: अंडरवियर में 1.07 करोड़ रुपए के सोने के साथ दो युवक पकड़े गए

इंडिगो की फ्लाइट से शारजाह से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे दो युवकों के पास से 1.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया है. दोनों ने सोना अपने अंडरवियर में छुपा रखा था।;

Update: 2023-06-14 09:52 GMT

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने शारजाह से आए दो युवकों के पास से 1.731 किलोग्राम जब्त किया है. सोना बरामद। दोनों ने अंडरवियर में सोना छुपाया था। बरामद किए गए सोने की कीमत 1.07 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

शारजाह से इंडिगो की फ्लाइट 6ई-1424 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची। एयरपोर्ट पर जांच करने पर उनके पास से सोना बरामद किया गया है।

सहायक सीमा शुल्क आयुक्त एंड्रयू हक ने कहा कि जांच जारी है। आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया।

Tags:    

Similar News