लोनी विधायक ने मांस की खुली दुकानों का निरीक्षण किया

Update: 2024-11-29 11:06 GMT

गाजियाबाद। भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूजा कॉलोनी, सुधीर एंक्लेव, रामपार्क समेत कई अन्य कॉलोनियों में खुली मांस की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदार अपने दुकानों को बंद कर भाग गए। विधायक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है।

विधायक ने कहा कि अवैध रूप से मांस बेचने वालों ने पुलिस के सामने कहा कि हमें लाइसेंस दिलवा दो तो उन्होंने कहा तुम्हें लाइसेंस की जरूरत नहीं है। बिना डर के दुकान को चलाओ। मांस विक्रेताओं ने विधायक के पूछे जाने पर पुलिस के सामने कहा कि बीट के पुलिसकर्मियों द्वारा 1000 रुपये लिए जाते है, और उनके द्वारा कहा जाता है कि यह रुपया ऊपर कमिश्नर तक जाता है।

वहीं विधायक ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में लोनी समेत पूरे गाजियाबाद में मांस की दुकान व होटल चलाया जा रहा है। रात में प्रदूषण माफियाओं से मिलकर तार जलवाते है। यह निंदनीय है और लोनी में एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस लगता है। एक भी मांस की दुकान खुली तो संबंधित जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News