जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म पर चलने का प्रण लिया
श्याम पार्क एक्सटेंशन, साहिबाबाद में महावीर जयंती पर प्रभात फेरी
साहिबाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन, साहिबाबाद में महावीर जयंती के उपलक्ष पर " जैन सेवक मंडल " के तत्वाधान में महावीर जयंती की शुरुआत प्रातः श्री पार्शवनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी से प्रभात फेरी निकाल कर की गई । प्रभात फेरी महावीर वाटिका , नवीन पार्क , जिंदल मार्किट , श्री जैन स्थानक जी , श्री चेतल्या जी , सेक्टर दो व तीन के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापिस श्री दिगंबर जैन मंदिर जी पहुंची ।
जैन सेवक मंडल के अध्यक्ष समाजसेवी विपुल जैन ने बताया कि प्रभात फेरी में सैकड़ों महिलाओं , पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया । भगवान महावीर के जयकारों से पूरे साहिबाबाद का माहौल भक्ति मय हो गया । जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधुओं , युवा वर्ग एवं दिगम्बर जैन महिला मंडल की महिलाओं ने ढपली और मजिरों की थाप पर भजन कीर्तन कर भगवान महावीर की वाणी को याद किया । सभी ने भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो एवं अहिंसा परमो धर्म पर चलने का प्रण लिया । उपस्थित लोगों में नीरज जैन, गोपाल जैन, अनिल जैन , निपुण जैन , नितिन जैन, रोहित जैन , अनंत जैन , राजीव जैन , अग्रिम जैन , दीपक जैन , राज कुमार जैन ,पुनीत जैन , बृजेश जैन , रचना जैन, सुमन जैन, प्रियंका जैन , संगीता जैन , उमा जैन , मीनू जैन , ऋतु जैन , वीना जैन सहित सैकड़ों गणमान्य लोग प्रभात फेरी में उपस्थित रहे ।