भीषण गर्मी में नींबू पीले से हुआ लाल, मंडी में पहुंचा सौ के पार, जाने कब तक मिलेगी राहत

Update: 2024-05-17 07:32 GMT

गाजियाबाद। भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाले नींबू और मौसमी फल के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बाजारों में नींबू 100 रुपये किलो के पार हो चुका है। वहीं मंडी से बाहर नींबू 140 से 150 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं तरबूज और खरबूजा के दाम भी अभी पहले की तरह 25 और 50 रुपये प्रति किलो ही है। उनमें भी कोई मंदी नहीं आई है।

फल विक्रेता अभय कुमार ने बताया कि गर्मियों के मौसम में नींबू की मांग बढ़ जाती है और इसके दाम भी बढ़ ही जाते हैं। सब अपने घर में नींबू का इस्तेमाल करते हैं। वहीं शिकंजी के लिए भी नींबू ही चलता है। मांग बढ़ने से दामों में बढ़ोतरी होती है। मंडी में ही 100 से 120 रुपये किलो बिक रहा है तो फुटकर में 150 रुपये प्रति किलो तो बिकेगा ही।

40 से 50 रुपये किलो मिल रहा तरबूज और खरबूजा के दाम भी नहीं 25 रुपए प्रति किलो ही

गर्मी से राहत दिलाने वाला खरबूजा के दाम में भी इस बार कोई मंदी नहीं आई। मौसम शुरू होते ही खरबूजा 50 से 60 रुपये किलो बिक रहे थे। वहीं अब इसके दाम 40 से 50 रुपये किलो हैं। विक्रेता मोहन ने बताया कि खरबूजा की फसल इस बार पहले से कम हैं। इसलिए दाम में कमी नहीं आई है। अभी दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News