गाजियाबाद में आज शाम योगी करेंगे रोड शो...वकीलों के आंदोलन ने पकड़ा तुल, पांच राज्यों के एडवोकेट करेंगे महासम्मेलन

Update: 2024-11-16 08:36 GMT

- कचहरी में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

मोहसिन खान

गाजियाबाद। वकीलों का प्रदर्शन शनिवार को फिर से तूल पकड़ने वाला है। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आज शहर में रोड शो करेंगे, वहीं कचहरी में आज आयोजित महासम्मेलन में 5 राज्यों के वकील जुटेंगे। इसको देखते हुए कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वेस्ट यूपी के अलावा हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के वकील इस महासम्मेलन में शामिल होंगे।

इस महासम्मेलन में वकील आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। 31 अक्टूबर को जिला जज की कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज किया गया था, जिसमें कई सीनियर अधिवक्ताओं को चोटें आईं थीं। लाठीचार्ज के विरोध में चल रहे आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

लाठीचार्ज के बाद दीपावली का पर्व आया था, और 4 नवंबर से पश्चिमी यूपी के 22 जिलों के वकील अलग-अलग जिलों में हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वकील जिला जज अनिल कुमार को हटाने की मांग कर रहे हैं।

बड़ी संख्या में वकील महापंचायत में शामिल होंगे

गाजियाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि महासम्मेलन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता जुटेंगे, और इसमें महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। महासम्मेलन में तय की गई रणनीति के अनुसार ही आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। बार सचिव अमित नेहरा ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यूपी समेत 5 राज्यों के अधिवक्ता इस महासम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News