वकीलों पर लाठीचार्ज: जारी रहेगी अधिवक्ताओं की हड़ताल, हापुड़ बार एसोसिएशन ने अन्य जिलों से मांगा समर्थन

Update: 2023-09-15 10:19 GMT

हापुड में वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। गुरुवार रात उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पदाधिकारियों और पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति के बाद हड़ताल खत्म करने पर सहमति बनी। लेकिन हापुड बार एसोसिएशन ने फिलहाल हड़ताल जारी रखने का ऐलान किया है.

एसोसिएशन के अध्यक्ष एनुल हक ने इस संबंध में अन्य जिलों के बार एसोसिएशन अध्यक्षों को पत्र जारी कर सहयोग मांगा है. पत्र में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल पर हापुड़ बार एसोसिएशन के पीड़ित अधिवक्ताओं को विश्वास में लिए बिना मनमाने ढंग से आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लेने का आरोप लगाया गया है।

पत्र में उन्होंने कहा कि इस फैसले से हापुड़ के अधिवक्ता ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ऐसे में हापुड़ बार एसोसिएशन हड़ताल खत्म होने से सहमत नहीं है. उन्होंने प्रदेश के अन्य जिलों से भी आंदोलन में सहयोग मांगा है। शुक्रवार को भी हापुड में वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। दोपहर में अधिवक्ता पैदल मार्च निकालेंगे।

Tags:    

Similar News