बदमाशों के दम पर भूमाफिया कब्जा रहा था प्लॉट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-07-09 06:43 GMT


गाजियाबाद। बहरामपुर में भूमाफिया ने हथियारबंद लोगों को साथ ले जाकर प्लॉट की चारदीवारी गिरा दी और उस पर निर्माण शुरू कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे। पीड़ित ने तो दस्तावेज दिखा दिए, लेकिन आरोपी दस्तावेज लेकर नहीं आया। जिसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने आरोपी तथा उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अकबरपुर-बहरामपुर के बुद्ध विहार में रहने वाले अरुण कुमार गुप्ता का कहना है कि बहरामपुर स्थित 103 वर्गगज का प्लॉट पत्नी रिंकू गुप्ता के नाम कराया था। विक्रेता पक्ष ने यह प्लॉट 1991 में बहरामपुर के प्रतिष्ठित व्यक्ति हरशरण से खरीदा था। अरुण कुमार के मुताबिक प्लॉट खरीदकर उन्होंने उसमें चारदीवारी और मिट्टी का भराव कराया। जिसके बाद उनके पास फोन आया कि उनके प्लॉट पर कोई और निर्माण कार्य करा रहा है। मौके पर जाकर देखा तो डूंडाहेड़ा निवासी मनीष उनकी चारदीवारी गिराकर अपना निर्माण करा रहा था। अंदर पांच हथियारबंद लोग मौजूद थे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। डायल. 112 पर फोन करने पर पुलिस आ गई जो दोनों पक्षों को चौकी पर ले गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से दस्तावेज मांगे, लेकिन मनीष पक्ष दस्तावेज नहीं दिखा सका। अरुण कुमार गुप्ता का कहना है कि बाद में पता चला मनीष भूमाफिया है, जिसका काम लोगों की जमीन पर कब्जा करना है। एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News