खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने विद्युत विभाग को दी घेराव करने की चेतावनी, कहीं ये बात

Update: 2024-05-02 07:33 GMT

-आदर्श नगर वार्ड 16 में खुले और लटके हुई हैं बिजली के तार, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

-शिकायत करने पर विद्युत विभाग सुनने को तैयार नहीं

-विद्युत विभाग खोड़ा की जनता की समस्याओं का नहीं करेगा सुनवाई तो खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन जल्द करेगी घेराव

खोड़ा। खोड़ा स्थित आदर्श नगर वार्ड 16 के लोग खुले और लटके हुई बिजली के तारों से परेशान हैं। क्षेत्र वासियों का कहना है कि इन खुले तारों और लटके हुए तारों से आम जनमानस को जान और माल का डर हर समय बना रहता है। क्षेत्र वासियों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को इस विषय पर शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग सुनने को तैयार नहीं है।

स्थानीय निवासी महेश गुप्ता ने बताया कि कई बार विभाग को कहने के बावजूद भी कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। विद्युत पोल झुक चुका है और तारे भी लटक रही है जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

स्थानीय लोगों ने खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन (के आर ए) के अध्यक्ष दीपक जोशी को इस समस्या से अवगत कराया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस विषय पर अवगत कराते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अगर विद्युत विभाग खोड़ा की जनता की समस्या नहीं सुनेगा तो विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा।

वरिष्ठ समाजसेवी अमरचंद ठेकेदार ने कहा कि जल्द (के आर ए) के वरिष्ठ पदाधिकारी से विचार विमार्श कर विद्युत विभाग का विद्युत विभाग का घेराव किया जाएगा।

Tags:    

Similar News