खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने 15 कार्यकर्ताओं को पद मुक्त किया

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-04-06 08:09 GMT


गाजियाबाद। खोड़ा रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने बैठक कर लोकसभा चुनाव के विषयों को लेकर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे (के आर ए) के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि हर बार चुनाव में प्रत्याशी आते हैं और खोड़ा कॉलोनी की जनता को मुर्ख बनाकर चले जाते हैं लेकिन इस बार जो भी प्रत्याशी वोट मांगने आएगा उसे स्टांप पेपर पर लिखकर देना होगा के चुनाव जीतने के कितने दिनों बाद खोड़ा में गंगाजल वॉटर सप्लाई एवं दूसरी मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किया जाएगा। संगठन के महासचिव बिशन सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को और मजबूत किया जा रहा है एवं जो भी कार्यकर्ता पिछले 1 वर्ष से संगठन की किसी भी गतिविधियों में शामिल नहीं हो रहा है उन्हें पद मुक्त किया जा रहा है उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं के नाम जारी किए हैं।

उन्होंने बताया इसकी सूचना संगठन के संरक्षक एवं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने कहा उन्होंने कहा (के आर ए) द्वारा चलाए जा रहा जल आंदोलन को सक्रियता की आवश्यकता है जल आंदोलन को किसी भी तरीके से कमजोर ना हो। उन्होंने बताया संगठन की समस्त कार्यकारिणी कार्य कर रही है आगे की रणनीति पर वार्डों में पहुंचकर संपर्क किया जा रहा है।

पदमुक्त किए गए कार्यकर्ता

(1) दीपचंद देवतल्ला

(2) श्याम सुंदर सिंह

(3) हरीश जोशी

(4) गणेश नौटियाल

(5) महेश जोशी

(6)गिरीश सुन्दरियाल,

(7)दिलवेंद्र सिंह जीना,

(8)बिशन पांडे,

(9)राजेंद्र बिष्ट,

(10)देवेन्द्र बजेठा,

(11) हेमचंद कांडपाल

(12) नरेश पाल,

(13)राजेन्द्र कडाकोटि,

(14) रवि रावत

(15) बबीता शर्मा

Tags:    

Similar News