खोड़ा में 10 सेक्टरों में बांटने से 48 हजार मकानों को मिलेगी पक्की पहचान
- अनजान लोगों को घर ढूंढ़ने में परेशानी हो रही
गाजियाबाद। खोड़ा में 48 हजार मकानों को छह महीने के अंदर स्थायी पहचान मिल जाएगी। अगले महीने से घरों पर नंबर प्लेट लगाने का काम हो जाएगा। खोड़ा नगरपालिका परिषद ने इसके लिए कंपनी का चयन कर लिया है।
खोड़ा नगर पालिका परिषद ने क्षेत्र के जीआईएस सर्वे का काम पूरा कर लिया है। नंबर प्लेट लगाने के लिए खोड़ा नगरपालिका क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। हालांकि, खोड़ा के मोहल्लों और वार्ड के नाम को नहीं बदला जाएगा। सेक्टर में विभाजित होने के बाद नंबर प्लेट लगाने और अनजान लोगों को घर का पता ढूंढने में आसानी होगी। खोड़ा में लंबे समय से सामाजिक संगठनों और आम लोगों की ओर से घरों को पक्की पहचान देने की मांग की जा रही थी। इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अनुरोध किया गया था।
तीन साल पहले रुक गया था काम
तीन साल पहले खोड़ा नगरपालिका परिषद ने एक निजी कंपनी को खोड़ा के मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का टेंडर दिया गया था। कंपनी ने खोड़ा के कई वार्ड में लगभग 10 हजार मकानों पर नंबर प्लेट लगाई। कंपनी नंबर प्लेट लगाने के एवज में मकान मालिक से दस हजार रुपये वसूल रही थी। लेकिन किसी कारण से कंपनी ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के कार्य को रोक दिया। इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था।
एक बार काम रुकने के बाद दोबारा कंपनी ने नंबर प्लेट लगाने कार्य शुरू नहीं किया। कंपनी ने जिन मकानों पर नंबर प्लेट लगाई थी, उसका किसी तरह का फायदा मकान मालिकों को नहीं पहुंचा।
अनजान लोगों को घर ढूंढ़ने में परेशानी हो रही
खोड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 48 हजार मकान हैं और करीब 12 लाख की आबादी खोड़ा में निवास करती है। खोड़ा की सीमाएं दिल्ली और नोएडा से मिली हुई हैं, लेकिन मकानों पर पक्के नंबर नहीं होने के कारण अनजान लोग आसानी से मकान का पता नहीं ढूंढ पाते हैं। अनजान लोग मोबाइल नंबर से मकान मालिक से संपर्क करते हैं। घर के पास स्कूल, अस्पताल, मंदिर या किसी प्रसिद्ध जगह का नाम बताकर अपने मकान तक बुलाते हैं। नंबर प्लेट नहीं होने के कारण लोगों के घरों तक डाक और कोरियर नहीं पहुंच पाते हैं।
अभिषेक चौधरी, अधिशासी अधिकारी खोड़ा नगरपालिका परिषद ने कहा कि अगले महीने से खोड़ा के मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी का चयन कर लिया गया है। खोड़ा को दस सेक्टरों में बांटकर मकानों पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी।