Kanpur: गंगा में नाले से गया गंदा पानी, जलनिगम पर 35 लाख का जुर्माना, अधिकारी बोले- जांच में हुआ खुलासा

Update: 2023-11-07 07:47 GMT

गंगा में नालों सीवरेज नालों का प्रदूषित पानी सीधे गंगा में जाने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जल निगम पर 35 लाख का जुर्माना लगाया है। कानपुर में जाजमऊ के बुढ़ियाघाट व शीतला बाजार नाला और गंगा बैराज के परमिया नाला का कचरा गंगा में गिरता हुआ पाया गया है।

इसके एवज में 15 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इसी तरह डबका नाला, सत्ती चौरा नाला, गोला घाट नाला, रानी घाट नाला भी गंगा में गिरता हुआ पाया गया। इस पीसीबी ने 20 लाख का जुर्माना लगाया है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि जांच में यह मामला सामने आया है। इस कारण यह कार्रवाई की गई है।

Tags:    

Similar News