जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने एसडीएस क्रिकेट अकादमी को 71 रनों से हराकर बना विजयी
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। पीएनपी क्रिकेट ग्राउंड राज नगर एक्सटेंशन के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे स्वर्गीय शकुंतला देवी क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-19 के आज लीग मुकाबले में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने एसडीएस क्रिकेट अकादमी लोनी को 71 रनों से हराकर विजय प्राप्त की।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए जिसमें प्रियांश चौधरी ने 87 रन, इशू भारद्वाज ने 54 रन, राघव शर्मा 17 रन, रुद्राक्ष ने 11 रनों का योगदान दिया। एसडीएस अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 36 रन 3 विकेट और रुद्राक्ष ने 31 रन 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में खेलते हुए एसडीएस क्रिकेट अकादमी की टीम 27.4 ओवर में मात्र 156 रन बना सके और 71 में से मैच हार गई जिसमें पारस कसाना ने 29 रन, निशु मावी ने 18 रन और ऋषभ ने 18 रन का योगदान दिया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आयुष अग्रवाल 12 रन 2 विकेट, निक्कू 27 रन 3 विकेट, कुशविंदर सांगवान ने 19 देकर 2 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच प्रियांश चौधरी को दिया गया।