जमीयत उलेमा ए हिन्द गाजियाबाद ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

Update: 2024-08-24 11:51 GMT

-संस्था के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। जमीयत उलेमा ए हिन्द गाजियाबाद ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में संस्था के कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से एक राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है।

संगठन के अध्यक्ष मौलाना इब्राहिम कासमी ने बताया कि अहमद नगर के रामगिरी महाराज द्वारा पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की घोर निंदा करते हैं। इस तरह के बयानों से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी चोट पहुंची है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में महासचिव मौलाना असजद कासमी, मौलाना शाबान कासमी, कारी तनवीर आलम, मुफ्ती फुरकान अख्तर कासमी, मुस्तकीम, वासिफ नफीस आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News