जल निगम चौकी प्रभारी सस्पेंड, किसी काम नहीं आई सांसद की सिफारिश

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-06-23 07:58 GMT


गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में सिटी जोन के अंतर्गत विजयनगर थाने की एक चौकी पर तैनात प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि उन्हें एक बेहद संवेदनशील मामले की जांच की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही पाई गई। साथ ही आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इस मामले में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित चौकी इंचार्ज जल निगम जय सिंह राठी पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।

बताया जा रहा है पूरा मामला लाइन पार की एक चौकी से जुड़ा हुआ है। उधर पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि इस पूरे मामले में पुलिस के कई अधिकारियों पर वेस्टर्न यूपी के एक सांसद की सिफारिश भी पुलिस के अधिकारियों पर आई थी लेकिन मामला जब बड़े साहब के कार्यालय तक पहुंच गया तो सिफारिश भी काम नहीं आई। उधर पुलिस के सूत्र बता रहे हैं कि बीती रात ही सस्पेंड की कार्रवाई की गई है। जो अब पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस के सूत्र बता रहे कि उप निरीक्षक को सस्पेंड किया गया है वह काफी पहले से रडार पर है।

Tags:    

Similar News