लोनी की मुख्य मार्केट में पैदल भी चलना हुआ मुश्किल, कूड़े का लगा रहता है अंबार, कर्मचारी आते हैं लेट

Update: 2024-04-20 07:56 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में बाजार में कूड़े का अंबार से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल यहां के बाजार में सफाई कर्मचारी समय पर सफाई नहीं करते हैं जिससे बाजार में कूड़े का ढेर इकट्ठा हो जाता है और यहां पर आने जाने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है। सुनील मिश्रा ने अधिकारियों से कर्मचारियों को सुबह जल्दी बाजार में भेजने की मांग की है।

लोनी में बाजार निवासी दिनेश माथुर ने बताया कि लोनी के मुख्य बाजार में दूर-दूर से लोग सामान लेने आते हैं। सुबह 8 और 9 के बीच दुकान खुलना शुरू हो जाता हैं। कुछ ही सफाई कर्मचारी सफाई के लिए आते हैं और वो भी समय पर नहीं आते हैं जिसकी वजह से बाजार में हो रहा कूड़ा 9:00 बजे के बाद तक नहीं उठ पाता है। कूड़े के चलते लोगों को काफी परेशानी होती है। वहीं नालियों से भी कूड़ा समय पर नहीं निकाला जाता है।

उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से मांग की है कि लोनी में बाजार में समय से कर्मचारियों को भेजा जाए। जिससे लोगों को परेशानी ना हो।

Tags:    

Similar News