गाजियाबाद में जगह जगह पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास मंच के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर के डब्लू दिल्ली 6 मॉल पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें योग प्रोटोकॉल के तहत तीन योगाचार्य द्वारा योग कराया गया। अंकित मिश्रा द्वारा सूक्ष्म आसन, डॉ. अंजू यादव द्वारा आसान क्रियाएं और डॉ. कमलदीप शास्त्री द्वारा प्राणायाम कराया गया।
तो वहीं योगा गुरु अलका बाटला के नेतृत्व में गुलमोहर एन्क्लेव के सी 3 स्थित योगा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोसायटी की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और योगाभ्यास किया। शिविर की समाप्ति पर महिलाओं द्वारा लाये गए आमरस और काले चने आदि सभी को वितरित किए गए। इससे पूर्व सोसायटी के अंदर ही निकाली गई प्रभात फेरी में "योग करो रोज करो" और "करो योग रहो निरोग" आदि के स्लोगन लेकर महिलाओं के साथ छोटे बच्चों ने भी सभी लोगों को योग के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर अलका बाटला ने कहा कि आज हमारे देश के कारण ही योग की शक्ति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों ने माना है। योगाभ्यास से असाध्य रोगों से भी मुक्ति पाई जा सकती है और शरीर भी तंदरुस्त रहता है।