प्रेम त्रिकोण में इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या की गई थी, एक महिला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

Update: 2024-08-24 12:37 GMT

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। नन्दग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन से 16 अगस्त को अगवा किये गये इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार की हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने तरुण के शव के कई टुकड़े करके उन्हें बुलंदशहर की बीबीनगर नहर में फेंक दिया था। इंटीरियर डिजाइनर तरुण पंवार के मर्डर का खुलासा करते हुए नन्दग्राम थाने के एसएचओ धर्मपाल सिंह की टीम ने डीसीपी सिटी जोन राजेश कुमार की एसओजी टीम के सहयोग से एक महिला समेत तीन हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने जिन तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके नाम पवन, वंश निवासीगण बुलंदशहर और अंजली निवासी शामली हैं। पुलिस के मुताबिक, तरुण पंवार का मर्डर त्रिकोणीय प्रेम की वजह से हुआ। शामी निवासी अंजली से पवन व तरुण प्यार करते थे। पवन ने तरुण को कई बार अंजली से दूर रहने की धमकी दी थी लेकिन पवन की धमकी का न तो तरुण पंवार पर कोई असर हुआ और न ही उसने युवती से संपर्क तोड़ा। तरुण पंवार को अपने प्रेम के बीच बाधा बनता देखकर पवन ने उसकी हत्या की योजना बना डाली। अपनी उस साजिश को अमलीजामा पहनाने के लिये उसने अपने साथी वंश और प्रेमिका अंजली को भी शामिल कर लिया। उसके बाद उन्होंने तरुण पंवार को 16 अगस्त को कॉल करके बुलाया। उन्होंने पहले तो तरुण की हत्या की और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये शव के कई टुकड़े करके उन्हें बीबीनगर नहर में फेंक दिया। बता दें कि तरुण पंवार के 16 अगस्त को लापता होने के बाद उसके बहनोई रविंद्र कुमार सिंह ने उसके अपहरण की रिपोर्ट नन्दग्राम थाने में दर्ज करवाई थी।

Tags:    

Similar News