रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हुआ दरोगा, आज भेजा जाएगा जेल
-एंटी करप्शन डिपार्टमेंट की टीम ने दरोगा को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए किया था गिरफ्तार
-ऑटो चालकों से हर महीने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेता था।
मोहसिन खान
गाजियाबाद। ऑटो चालकों से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुए यातायात उपनिरीक्षक (दारोगा) को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। एंटी करप्शन की टीम ने उपनिरीक्षक को शुक्रवार को ऑटो चालकों से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। उपनिरीक्षक के खिलाफ कौशांबी थाने में केस दर्ज किया गया है।
खोड़ा निवासी ऑटो संचालक रविंद्र गुप्ता और नितिन गुप्ता ने मेरठ एंटी करप्शन की टीम से शिकायत की थी कि क्षेत्र में तैनात यातायात उपनिरीक्षक हरिओम राजपूत उनसे दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन मेरठ टीम की प्रभारी अर्चना गुप्ता ने टीम के साथ मिलकर यातायात उपनिरीक्षक की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। इसके बाद शुक्रवार को ऑटो चालकों से उसे मैक्स रेड लाइट थाना कौशांबी पर बुलाया गया। जहां उसे दस हजार रुपये की रिश्वत दी गई। इसी दौरान एंटी करप्शन की टीम ने उपनिरीक्षक हरिओम राजपूत को रंगेहाथ दबोच लिया। टीम ने ऑटो चालकों से वसूली गयी दस हजार रुपये की रकम उसे बरामद कर ली। इसके बाद टीम उसे लेकर कौशांबी थाने में आई। जहां पर काफी देर तक पूछताछ की गई। इस संबंध में यातायात उपनिरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कौशांबी थाने में केस दर्ज कराया गया है। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि उपनिरीक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप है। एंटी करप्शन की टीम ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।