इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2024 का शुभारंभ
खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि - विशाल पुण्डीर
खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान - डॉ अजय कुमार
साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव स्पर्धा 2024 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विशाल पुण्डीर,संयुक्त आयुक्त राज्य कर,संस्थान के निदेशक डॉ.अजय कुमार,प्रिंसिपल बीबीए बीसीए डॉ. विकास गुप्ता, डीएसडब्लू डॉ मीनाक्षी शर्मा, खेल समन्वयक रवि आनंद,खेल पदाधिकारी विनय कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर किया। इस दौरान क्रिकेट, बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकशी, एथलेटिक्स जैसे कई तरह के खेलों में छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया। खेल महोत्सव प्रतियोगिता में संस्थान के 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। जीतने वाली टीम तीसरे दिन फाइनल खेलेगी। विशाल पुण्डीर ने इस मौके पर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। निदेशक डॉ अजय कुमार ने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक मजबूत होते है। अवसर पर छात्र समन्वयक हर्ष जयसवाल, प्रांजल शुक्ला, हर्ष शुक्ला, नंदिनी, पल्लवी राणा, सौंदर्या, गणेश, इशिका आदि ने विशेष योगदान दिया।