इंदिरापुरम कराटे स्कूल ने कराटे बेल्ट टेस्ट का किया आयोजन

Update: 2024-09-18 12:45 GMT

- खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र और अपग्रेडेट बेल्ट देकर सम्मानित किया गया

गाजियाबाद। इंदिरापुरम, गाजियाबाद के नीति खंड 1 में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कराटे के 35 खिलाड़ियों के अलग-अलग ओरल, प्रैक्टिकल, कीहोन, काता, कुमिते ओवरऑल एग्जाम के बाद बेल्ट अपग्रेड की गई।

इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि इस बेल्ट टेस्ट में 5 साल की उम्र से लेकर 18 साल से अधिक उम्र तक के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रणव मिश्रा, सत्यकी घोषल, तुविक्श पोशीना, विवान सिंह, अंशिका बंसल, आर्यन चंद्रा, अयांश मनचंदा, ऋतिक दास को येलो बेल्ट मिली। अथर्व अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, अक्षत तौमर और कुंज कश्यप को ओरेंज बेल्ट मिली। समृद्धि और कुशाग्र शाह को ग्रीन-1 बेल्ट मिली। प्रवंश सिंह, अधिराज सिंह, वैष्णवी यादव, तुषार यादव, अनायशा गोयल और मनीत बाली को ग्रीन-2 बेल्ट मिली। यथार्थ खन्ना और मृदुल दास को ब्लू-1 बेल्ट मिली। कर्ण सिंह रावत को ब्लू-2 बेल्ट मिली। काशवी शर्मा और अनुज्ञा शर्मा को ब्राउन-1 बेल्ट मिली। वेदा और कृष्णा शर्मा को ब्राउन-2 बेल्ट मिली। अदविक गोयनका और अभयम बिष्ट को ब्राउन-3 बेल्ट मिली। सभी खिलाड़ियों को कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने प्रमाण-पत्र और अपग्रेडेट बेल्ट देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags:    

Similar News