दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.90 लाख ठगे झांसे में लेनकर एकाउंट में ट्रांसफर

Update: 2024-11-27 10:58 GMT

- ठगी का शक होने पर पैसे मांगने पर साइबर ठग ने दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव गदाना निवासी एक युवक से दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर 1. 90 लाख ठगने का मामला सामने आया है। साइबर ठग ने विदेश में नौकरी लगवाने वादा किया था। पैसे वापस मांगने पर पीड़ित को साइबर ठग ने जान से मारने की धमकी दी पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पुलिस के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

गांव गदाना निवासी रजत कुमार परिवार सहित रहते हैं। रजत ने बताया कि काफी समय पहले मेरी मुलाकात बागपत के एक गांव निवासी दो युवकों से हुई थी। युवकों ने कहा कि हम तुम्हारी नौकरी दुबई लगवा देंगे। इसके बाद रजत ने युवकों के खाते में 1.90 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोई जबाव नहीं आया। वह जल्द ही काम होने का आश्वासन देते रहे। काम ना होने पर जब रजत ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले को साइबर सेल भेजा जा रहा है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News