इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों के स्थान पर एकल आवासीय भूखंड का लाभ लोगों को मिलेगा, जानें कब
By : Neelu Keshari
Update: 2024-09-21 08:07 GMT
मोहसिन खान
गाजियाबाद। इंदिरापुरम विस्तार योजना में ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों के स्थान पर एकल आवासीय भूखंड का लाभ लोगों को दिवाली पर मिलेगा। जीडीए की बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास होने के बाद अब इसे धरातल पर उतारने की तैयारी हो रही है। अक्टूबर से पहले भूखंडों की कीमत तय कर दी जाएगी।
कनावनी गांव के पास सीआइएसएफ रोड के किनारे इंदिरापुरम विस्तार योजना में 30 हजार 359 वर्ग मीटर भूमि पर ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड संख्या छह, सात और आठ बिक्री के लिए नियोजित किए गए थे। यह भूखंड बिक नहीं रहे थे। जीडीए ने भूखंडों की बिक्री के लिए कई बार नीलामी तिथि रखी गई लेकिन विभिन्न कारणों से यह टलता रहा।