पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर ! आगरा से गुजरने वाली 16 पैसेंजर ट्रेनों के बदले नंबर
आगरा। रेलवे ने उत्तर प्रदेश के आगरा से गुजरने वाली 16 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल दिए हैं। अब इन ट्रेनों को वास्तविक नंबर पर चलाया जाएगा। बता दें कि रेलवे ने कोरोना महामारी के दौरान शून्य लगाकर ट्रेन का नंबर और किराया बदल दिया था। वहीं अब इन नंबरों के आगे से लगा शून्य हटा दिया है। वास्तविक नंबरों से ट्रेनों का संचालन 1 जुलाई से किया जाएगा।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू अब 01909 की जगह 64623 नंबर से और मैनपुरी-आगरा कैंट मेमू अब 01910 की जगह 64624 नंबर से चलेगी। आगरा फोर्ट-एटा पैसेंजर अब 01913 नंबर की जगह 51901 नंबर से और एटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर अब 01914 नंबर की जगह 51902 नंबर से चलाई जाएगी।
इसी तरह ईदगाह-भरतपुर पैसेंजर अब 01901 नंबर की जगह 51908 नंबर से, भरतपुर-ईदगाह पैसेंजर अब 01902 नंबर की जगह 51908 नंबर से चलेगी। ईदगाह-बांदीकुई मेमू अब 01911 की जगह 64619 नंबर से और बांदीकुई-ईदगाह मेमू 01912 की जगह 64620 नंबर से चलेगी। इन ट्रेनों का बढ़ा हुआ किराया पहले ही कम कर दिया गया है।