ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में बिजली की घंटों कटौती, आम लोग हुए प्रभावित
- बिजली कटौती का बढ़ता जा रहा दायरा
मोहसिन खान
गाजियाबाद। बुधवार को कई इलाकों में बिजली का आना-जाना लगा रहा, जिससे वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम के कई इलाकों में ट्रिपिंग हुई। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हो रही बिजली ट्रिपिंग और दो से तीन घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। विद्युत निगम में शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है।
ट्रांस हिंडन में बढ़ते लोकल फॉल्ट के कारण ट्रिपिंग की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा में बिजली कटौती का दायरा बढ़ता जा रहा है। अभयखंड, न्यायखंड, शक्तिखंड, ज्ञानखंड, वैशाली सेक्टर-5, सेक्टर-7, वसुंधरा सेक्टर-3, सेक्टर-16 और सेक्टर-10 में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है। इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। न्यायखंड निवासी किशोर ठाकुर ने बताया कि सुबह से बिजली का आना-जाना शुरू हो जाता है।
कभी एक घंटे बाद तो कभी दो घंटे बाद और कभी-कभी लगातार हर 10 से 15 मिनट में एक से दो मिनट के लिए बिजली काट ली जाती है। इससे बिजली उपकरणों के खराब होने का डर बना रहता है। बार-बार बिजली के आने-जाने से विद्युत उपकरणों के खराब होने की आशंका बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि विद्युत निगम के अधिकारियों को शिकायत के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं, कड़कड़ मॉडल, झंडापुर और शालीमार गार्डन में दो से तीन घंटे की बिजली कटौती हुई। लोगों का कहना है कि सुबह के समय रोजाना दो से तीन घंटे के लिए बिजली काट ली जाती है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार का कहना है कि लोकल फॉल्ट के चलते एक-दो इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या हो रही है। मरम्मत कार्य चल रहा है और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।