'ह‍िंदू धर्म केवल धोखा है', स्‍वामी प्रसाद के बयान पर यूपी के ड‍िप्‍टी CM केपी मौर्य ने घेरा, कही ये बड़ी बात

Update: 2023-08-28 10:39 GMT

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर रामचरितमानस के बाद हिंदू धर्म पर बयान देकर हंगामा खड़ा कर दिया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर सपा को घेरा है. केपी मौर्य ने बिना स्वामी प्रसाद का नाम लिए सपा पर निशाना साधा है.

'जहरीले बयान सपा को खत्म हो चुकी पार्टी बना देंगे'

केशव प्रसाद मौर्य एक्स ने ट्वीट किया, ''सपा प्रमुख श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उनके नेताओं के जहरीले बयान सपा को एक समाप्त पार्टी बना देंगे!'' प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महामंत्र #सबकासाथ,सबकाविकास से सभी समस्याएं हल होंगी!

स्वामी प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है, "ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और सारी असमानता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है।" 'हिंदू धर्म नाम का कोई धर्म नहीं है, हिंदू धर्म महज एक धोखा है।' फंसाने की साजिश की जा रही है. यदि हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का सम्मान होता, दलितों का सम्मान होता, पिछड़ों का सम्मान होता, लेकिन कैसी विडंबना है...'

Tags:    

Similar News