गाजियाबाद समेत एनसीआर में गर्मी का सितम जारी! पूरे सप्ताह आसमान से बरसेगी आग, तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना

Update: 2024-05-24 10:14 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। पिछले कई दिन से महानगर में इस पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। आने वाले सप्ताह में गर्मी की सितम और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि गाजियाबाद समेत एनसीआर में अभी तापमान 43 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग का दावा है कि अगले सप्ताह तापमान में दो डिग्री बढ़कर 47 सेल्सियस तापमान तक पहुंच सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने 25 मई से 2 जून तक त्वचा झुलसाने वाली कड़ी धूप पड़ने की चेतावनी दी है। उन्होंने सलाह दी है कि बच्चे और बुजुर्ग बहुत ज्यादा जरुरत होने पर भी घर से बाहर निकलें।

उधर ज्योतिष शास्त्रियों ने भी मौसम वैज्ञानिकों की घोषणा के समर्थन में 25 अप्रैल से 2 जून तक नौतपा यानी ज्येष्ठ माह में नौ दिन तक सूर्य की किरणों से पृथ्वी पर पड़ने नावी प्रचंड गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है। इस दौरान गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में त्वचा झुलसाने वाली धूप पड़ने का दावा किया गया है। मौसम विभाग का भी कहना है कि 25 मई से 2 जून तक के दिन गर्मी के लिहाज से बेहद खतरनाक होंगे।

Tags:    

Similar News