पैरों मे पड़े छालों और जख्मों पर दवाई लगवाने वाले भोलों का स्वास्थ्य कांवड़ कैंप पर लगा तांता

Update: 2024-07-29 06:05 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। चुंगी नंबर 3 मुरादनगर के स्वास्थ्य कांवड़ कैंप पर पट्टी कराने वाले पैरों मे पड़े छालों और जख्मों पर दवाई लगवाने वाले स्वास्थ्य की जांच कराने वाले भोलों का तांता लग रहा है। कैम्प संचालक बॉबी पंडित, विनोद मिश्रा, राकेश शर्मा, हरकेश त्यागी ने बताया कि कल से पाइप लाइन रोड पर कांवड़ियों की संख्या बहुत बढ़ रही है।

राजस्थान हरियाणा के कांवड़िये बम भोले बम भोले के जयकारो के साथ अपनी मंजिल कि ओर बढ़ रहे थे। काफी भोले जो कैम्प पर विश्राम करने के लिए रुके काफी भोले ऐसे थे जिनके पैरों मे छाले पड़े हुए थे। कुछ भोलों के पैरों और उंगलियों मे जख्म हो गए थे जिसके कारण उन्हें चलने मे दिक्कत हो रही थी। ऐसे भोलों को कैंप मे लगे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा जांच कराई गई, जख्मों पर दवाई लगा कर पट्टी कराई गई और जांच कर भोलों को दवाई दी गई। बबली सीएचो, ज्योति एएनएम, प्रियंका एइनएम कीर्ति सीएचो किरण सीएचो आदि और एक एम्बुलेंस 24 घंटे भोलों की सेवा मे लगी हुई है।

Tags:    

Similar News