रफ्तार का कहर : कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में विनोद शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका 35 वर्षीय विवाहित पुत्र आशीष शर्मा मधुबन बापूधाम में प्रोविजन स्टोर चलाता था। 20 अप्रैल को करीब 11:00 बजे वह किसी काम से स्कूटी लेकर आरडीसी राजनगर गया था। इसी दौरान कार चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए उसे टक्कर मार दी।
इस हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान 22 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर कार चालक मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।