अयोध्या में गूंजा हर-हर बम-बम: शिव की भक्ति में लीन दिखी राम की नगरी, उमड़ा आस्था का सैलाब

Update: 2023-08-14 05:48 GMT

सावन के छठे सोमवार को राम नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। राम नाम से गूंजने वाली अयोध्या शिव की भक्ति में लीन नजर आ रही है. अयोध्या में जुटे भक्तों ने सबसे पहले सरयू में डुबकी लगाई. इसके बाद रामनगरी के प्राचीन शिवालय नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लग गया।

नागेश्वरनाथ में पूजा-अर्चना के लिए करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से भक्तों को समूह में दर्शन और पूजा करायी जा रही है. यहां से पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु अन्य शिवालयों में भी मत्था टेकने के लिए निकल रहे हैं।

शिवालयों के अलावा श्रीराम जन्मभूमि कनक भवन और हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की कतार लगी है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रामनगरी में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है। सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.|

Tags:    

Similar News