लखनऊ के तीन बड़े अस्पतालों में कल से आधे डाक्टर करेंगे काम, जाने क्या है कारण

Update: 2024-05-15 08:49 GMT

लखनऊ। अगले दो महीने तक केजीएमयू, एजीपीजीआई और लोहिया संस्थान में आधे डॉक्टर ही काम करेंगे। दरअसल 16 मई से तीनों संस्थानों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने वाला है। इसकी वजह से यहां के डॉक्टर आधे-आधे करके दो बार में एक महीने की छुट्टी लेंगे। इस दौरान यहां ओपीडी चलती रहेंगी लेकिन इलेक्टिव ओटी की संख्या कम की जाएगी।

तीनों संस्थानों में कल से गर्मी की छुट्टी शुरू होने की वजह से इलाज पर कुछ हद तक संकट हो सकता है। हालांकि संस्थान प्रशासन की ओर से वैकल्पिक बंदोबस्त होने की बात कही गई है। तीनों संस्थानों में 16 मई से 14 जून तक आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे और 15 जून को आकर जॉइन करेंगे। इसके बाद 16 जून से 14 जुलाई तक बाकी के आधे डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे।

Tags:    

Similar News