हैबिटेट सेंटर और शिप्रा सृष्टि AOA ने संयुक्त रूप से पौधा लगाकर वृहद पौधारोपण आंदोलन का किया शुभारंभ
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। हैबिटेट सेंटर और शिप्रा सृष्टि AOA द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण में आसपास की सोसाइटी के निवासियों ने उत्साह से भाग लिया। पार्षद डा. अनिल तोमर, विस्टा बोर्ड की वाइस प्रेसिडेंट निवेदिता तिवारी ,ज्वाइंट सचिव पूर्वी सिन्हा,हैबिटेट सेंटर के वाइस प्रेसिडेंट सुमित शर्मा और सृष्टि बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल राकेश रघुवंशी ने संयुक्त रूप से पौधा लगाया और वृहद पौधारोपण आंदोलन का शुभारंभ किया।
अंजू सिन्हा ने सभी का धन्यवाद करते हुए हैबिटेट सेंटर द्वारा इस सेंटर बर्ज को एडॉप्ट करने के अनुरोध को स्वीकार किया।
सुमित शर्मा ने बताया कि कुछ माह में इस को नए रूप मे विकसित किया जाएगा। विस्टा,सन सिटी,नीओ और आदित्या मेगा सिटी के निवासियों ने आज 100 से अधिक पौधे सेंटर बर्ज मार्ग पर लगा कर अगले साल तक इन पौधों की सुरक्षा करने का फैसला लिया।
इस अवसर पर सुषमा गंगवार, पूजा तिवारी, डा. कुसुम कंडवाल भट्ट, प्रियंका राणा,श्वेता कंचन आदि लोग उपस्थित रहे।