बिजली बिल न देने पर जीएसटी कार्यालय का कनेक्शन काटा.

Update: 2023-09-01 09:15 GMT

25 लाख रुपये का बकाया बिल न चुकाने पर बिजली निगम ने कार्रवाई की और नोएडा सेक्टर 48 स्थित सेंट्रल जीएसटी ऑफिस (इरकॉन बिल्डिंग) का बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली कनेक्शन कटने से काम-काज ठप हो गया। इसके बाद नोएडा, मेरठ और लखनऊ में अधिकारियों के बीच फोन की घंटियां बजती रहीं। करीब 2 घंटे बाद मुख्यालय से फोन पर मिले आदेश पर जीएसटी कार्यालय का बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार बिजली निगम ने बकाया बिल वसूलने के लिए बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके तहत विद्युत वितरण निगम खंड पांच की टीम ने बकायेदारों की सूची तैयार की थी। इस सूची में सेक्टर 48 स्थित इरकॉन बिल्डिंग का नाम भी शामिल था। बताया गया है कि इरकॉन बिल्डिंग की ओर से पिछले दो महीने से बिजली बिल जमा नहीं किया गया है. जिसके कारण करीब 25 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है. इसी बिल्डिंग में सेंट्रल जीएसटी का दफ्तर है. इसके बाद सुबह 11 बजे टीम द्वारा इरकॉन बिल्डिंग का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. बिजली कनेक्शन कटने से सेंट्रल जीएसटी विभाग का कामकाज ठप हो गया. इसके बाद जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने इसकी शिकायत मेरठ से लेकर लखनऊ तक विद्युत निगम के आला अधिकारियों से की। करीब 2 घंटे बाद विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों से बात की। करीब 2 घंटे बाद बिजली निगम के उच्च अधिकारियों का फोन आने के बाद जीएसटी कार्यालय का बिजली कनेक्शन दोबारा जोड़ा गया। कार्यपालक अभियंता शशांक शेखर का कहना है कि कुछ दिनों का समय मांगने पर कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद तुरंत कनेक्शन जोड़ दिया गया.

बताया गया कि बिजली बिल की वसूली के लिए विद्युत वितरण निगम खंड 5 की टीम ने 100 से अधिक बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए और उन्हें तुरंत बिजली बिल जमा करने को कहा। इस दौरान निगम की टीम ने सेक्टर 128 स्थित अलीशा बिल्डिंग का कनेक्शन भी काट दिया। बताया गया है कि इस बिल्डिंग में करीब 30 निजी कंपनियों के कार्यालय संचालित हैं।

Tags:    

Similar News