आईटीएस में "यंग टैलेंट हंट -2024" प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-03-23 08:41 GMT

गाजियाबाद। आई टी एस मोहन नगर गाजियाबाद में "यंग टैलेंट हंट -2024" प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ संस्थान स्थित द्रोणाचार्य ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानन्द शुक्ला,संयुक्त आयुक्त जीएसटी, गाजियाबाद,आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप के निदेशक पी आर श्री सुरिंदर सूद, इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ. वी एन बाजपाई, कोर्डिनेटर डॉ नितिन सक्सेना एवं डॉ सुरेंद्र तिवारी द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।

ग्रैंड फिनाले यंग टैलेंट हंट के उद्घाटन अवसर पर डॉ नितिन सक्सेना ने कार्यक्रम के प्रमुख उद्देश्य एवं रूप रेखा पर प्रकाश डाला। यंग टैलेंट हंट की शुरुआत सन् 2013 में हुई तथा हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में दिल्ली, एन सी आर एवं उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों से लगभग 2200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रारंभिक चयन प्रक्रिया के बाद ग्रैंड फिनाले के लिए 350 चयनित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विवेकानन्द शुक्ला ने कहा कि हमारे जीवन में अनुशासन की भूमिका सुव्यवस्था, दक्षता, समय की पाबंदी, संगठन स्थापित करना और अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना है। अनुशासन के बिना जीवन रडार के बिना जहाज के समान है।

सुरिंदर सूद ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आये सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावक, उपस्थित सभी छात्रों एवं शिक्षकों का स्वागत किया और संस्थान द्वारा प्राप्त महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों की चर्चा की। संस्थान के निदेशक डॉ वी एन बाजपाई ने सभी चयनित छात्रों का मनोबल बढ़ाया। 

Tags:    

Similar News