गोरखपुर विश्वविद्यालय: सिरफोड़वा गिरोह ने भी मचाया उत्पात, बदले में मिली बर्बादी और गुमनामी

Update: 2023-07-27 10:22 GMT

टार्ज़न, ब्रिगेडियर और गुड्डु। एक समय ये तीनों गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सिरफोड़वा गिरोह के सदस्य के रूप में कुख्यात थे। शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों में जबरदस्त दहशत थी कि पता नहीं कब किसका सिर फोड़ दें. तत्कालीन छात्र संघ अध्यक्ष के इशारे पर बने इस गिरोह ने कई शिक्षकों और कर्मचारियों का सिर कलम कर दिया था. फिर वक्त बदला.गलत संगत और जोश में उठाया गया कदम न सिर्फ उसे बल्कि उसके परिवार वालों को भी मुसीबत में डाल देता है। कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसकर वह फंसता चला गया। केवल बदनामी और बर्बादी हाथ आई। आलम यह है कि गिरोह के अधिकांश सदस्य गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। उनके साथियों को भी नहीं पता कि कौन जिंदा है और क्या कर रहा है.

जब गैंग के सदस्यों की मुश्किलें बढ़ीं तो आगे-पीछे घूमने वाले करीबियों ने नजरें फेर लीं। जब वह जेल से छूटे तो बहुत कुछ बदल चुका था। कोई भी करीबी नहीं था और कोई मददगार नहीं था. आज उनमें से कोई खेती कर रहा है तो कोई छोटी सी दुकान चलाकर किसी तरह दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहा है। कुछ विस्मृति में हैं। पिछले दिनों यूनिवर्सिटी में हंगामा करने वाले छात्रों के लिए यह सबक है कि जोश में होश खोने की गलती कितनी भारी पड़ती है.21 जुलाई 2023 को गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। कुलपति और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों पर लात-घूंसे बरसाए गए, पुलिसकर्मी भी नहीं बच पाए। अराजकता का आलम ये था कि यूनिवर्सिटी के अध्याय में एक ऐसा काला दिन जुड़ गया, जिसकी चर्चा आज हर किसी की जुबान पर है.

लोगों का कहना है कि इन युवा छात्रों ने भी 1997 के दंगे जैसी गलती की है. 1997 में जब सिरफोड़वा गिरोह ने तांडव मचाया था तो हर किसी की जुबान पर उनकी करतूत की चर्चा थी. इस गिरोह के पीछे गुरु का दिमाग था। गैंग के सदस्यों को सब शूटर कहा जाता था.गिरोह में शामिल कुशीनगर के राजेंद्र सिंह टार्जन, ब्रिगेडियर सिंह और आफताब उर्फ गुड्डु पर सात शिक्षकों व कर्मचारियों का सिर कलम करने का आरोप था। मामला बढ़ा तो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ और फिर जांच में उनका नाम सामने आया। पुलिस ने जब आरोपियों को बनाया तो वे कोर्ट और जेल के चक्कर लगाते रहे। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में सक्रिय 54 छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.उस समय छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अपर्णेश मिश्र कहते हैं- इस घटना का साजिशकर्ता होने का आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया गया। जबकि इस घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं था. 30 दिन जेल में रहे। वे कहते हैं- सिरफोड़वा गिरोह की करतूत से हर कोई शर्मिंदा है, क्योंकि जिन शिक्षकों का हम सम्मान करते थे, उन्हें भी नहीं बख्शा गया. गैंग में शामिल ब्रिगेडियर सिंह की बाद में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बाकी लोगों से संपर्क टूट गया. किसी को नहीं पता कि वे अब कहां हैं.

पढ़ाई में अच्छे थे, संगत बिगड़ी तो बन गए शूटर

बार एसोसिएशन के महासचिव धीरेंद्र द्विवेदी कहते हैं- उस वक्त वे यूनिवर्सिटी में ही पढ़ते थे। उन्होंने बहुत करीब से देखा है कि पढ़ाई-लिखाई में अच्छे ये लोग किस तरह गलत संगत में पड़कर अपराधी बन गये. उनमें बहुत क्षमता थी, कुछ कर गुजरने का सपना था. लेकिन एक गलती ने सब बदल दिया. ब्रिगेडियर सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं। जबकि राजेंद्र टाइगर खेती कर अपना गुजारा कर रहे हैं. पता नहीं गुडडू कहाँ है, क्या कर रहा है। सुना है कि वह स्पेयर पार्ट्स का काम करता था।

विरोध होता था, लेकिन इस तरह नहीं

विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि विरोध तो तब भी होता था, लेकिन किसी ने कुलपति या किसी अन्य शिक्षक के साथ अभद्रता नहीं की. सभी लोग शिक्षकों का सम्मान करते थे। हां, गुटबाजी को लेकर पथराव और मारपीट की घटनाएं होती रहती थीं। पूर्व पार्षद एवं सेंट एंड्रयूज कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष शिवाजी शुक्ला कहते हैं- हम छात्र राजनीति से ही आए हैं।वे संघर्ष करते थे, धरना प्रदर्शन करते थे, सड़क जाम करते थे, लेकिन शिक्षकों के साथ अभद्रता की बात तो सोची भी नहीं जा सकती. आज ये सब खत्म हो गया.' जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर पढ़ाई के दौरान कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंस गए तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। हमने बहुत से लोगों को अपना करियर बर्बाद करते देखा है।सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी शिवपूजन यादव ने कहा कि मुझे याद है कि मेरे कार्यकाल में भी इस तरह की घटनाएं होती थीं. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए हमारे समय में हम दबाव बनाने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते थे। छात्रों को इसलिए दौड़ाया गया, ताकि उनमें अपराध का भय रहे. ऐसे कई मामले हैं जिनमें छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए हमने अंतिम रिपोर्ट बाद में सौंपी। क्योंकि मुकदमे से विद्यार्थी का जीवन बर्बाद हो जाता। यदि मुकदमे में उसे अभियुक्त बनाया जाता है तो उसे तब तक सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती जब तक कि वह अदालत द्वारा मामले में निर्दोष साबित न हो जाए। जब फैसला आता है तब तक नौकरी पाने की उम्र निकल जाती है. दूसरा पासपोर्ट नहीं बन सकता. सम्पूर्ण जीवन नष्ट हो जाता है|

Tags:    

Similar News