गोरखपुर विश्वविद्यालय: प्रतिनिधिमंडल में अनुपस्थित मिले कर्मचारी, कुलपति ने मांगा जवाब

Update: 2023-09-12 11:26 GMT

गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.पूनम टंडन ने सोमवार को दीक्षा भवन स्थित कृषि संकाय, केंद्रीय पुस्तकालय एवं प्रतिनिधि मंडल का निरीक्षण किया। प्रतिनिधिमंडल में निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. उनकी अनुपस्थिति में जवाब मांगने के निर्देश दिए।

सुबह 10 बजे कुलपति सुवाह प्रतिनिधि मंडल पहुंचे। वहां कुछ कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जवाब मांगा। इसके बाद प्रो. टंडन ने सेंट्रल लाइब्रेरी का निरीक्षण किया और पुस्तकों के रख-रखाव और ऑनलाइन उपलब्धता पर चर्चा की।

इसके बाद कुलपति ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों से बात की और कृषि संकाय के कामकाज की विस्तृत जानकारी ली. समर्थक। टंडन ने कृषि छात्रों की कक्षाओं में जाकर उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर रजिस्ट्रार प्रो. शांतनु रस्तोगी, निदेशक डॉ. सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News