Gorakhpur News: वंदे भारत एक्सप्रेस की तीसरी आंख पकड़ रही पत्थरबाजों की बदमाशी, ऐसे खुला था मामला

Update: 2023-10-31 06:28 GMT

वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने की गलती करने वालों पर तीसरी नजर का पहरा है। ट्रेन को क्षति पहुंचाने की अब तक जितनी भी कोशिश हुई है, सभी को इस हाई रेजोल्यूशन कैमरों ने पहचान लिया। बाद में आरपीएफ ने उन्हें पकड़कर कानूनी कार्रवाई की। उपयोगिता को देखते हुए रेलवे अब स्टेशनों और परिसरों को भी हाई रेजोल्यूशन कैमरों की जद में ला रहा है।

देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत जब पटरी पर उतरी तो जगह-जगह घटनाएं होने लगीं। कई जगह बदमाशी में चलती ट्रेन पर पत्थर फेंका गया। गोरखपुर में भी एक युवक ने ट्रेन पर साइड से पत्थर फेंका था जिससे एक शीशा चटक गया था। ट्रेन के साथ हुई हर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान हो गई। कार्रवाई शुरू हुई तो पत्थरबाजी की घटनाएं भी रुकने लगीं।

दरअसल ऐसा हुआ ट्रेन में दोनों तरफ लगे हाई रेजोल्यूशन कैमरों के चलते। रेल कर्मियों के अनुसार इस ट्रेन में फ्रंट व बैक कवर के लिए दो-दो हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं जिन्हें इस तरह से सेट किया गया है, कि वे ट्रैक के अलावा अगल-बगल के करीब 25 से 30 मीटर चौड़ाई में होने वाली हरकतों को भी कवर करते हैं। ऐसे में अगर ट्रेन ट्रैक से गुजर रही है तो पूरा ट्रैक व बगल की खाली जमीन में होने वाली छोटी से छोटी गतिविधि इसमें साफ-साफ रिकार्ड होती है।

Tags:    

Similar News