गोरखपुर--गोरखपुर के टॉप-10 माफिया की संपत्ति पर चला बुलडोजर, सरेंडर कर जेल जा चुका है माफिया

Update: 2023-06-20 12:28 GMT

माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे' वाले सीएम योगी के बयान के बाद गोरखपुर में माफिया पर बुलडोजर चलना जारी है। यूपी के 61 और गोरखपुर के टॉप-10 माफिया की लिस्ट में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय के बाद अब राकेश यादव के अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही जीडीए और नगर निगम ने की मौजूदगी में यह कार्रवाई की जा रही है।वहीं, माफिया राकेश यादव हाल में ही पुलिस के प्रेशर से सरेंडर कर जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि माफिया ने गुलरिहा इलाके में अवैध तरीके से निर्माण कराया है। गुलरिहा के झुंगिया का रहने वाले माफिया राकेश यादव पर गोरखपुर के अलावा संतकबीरनगर, महराजगंज व आजमगढ़ जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरिया वसूली, धमकी देने, गैंगस्टर, गुंडा व आर्म्स एक्ट के 52 मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि इस बीच बीते 3 जून, 2023 को राकेश यादव 6 अक्टूबर, 2019 को चिलुआताल थाने में हत्या की कोशिश, बलवा और मारपीट के दर्ज मुकदमे में जमानत रद्द कराकर जेल चला गया।पुलिस के मुताबिक, माफिया के जेल जाने के बाद जब उसके संपत्ति की जांच की गई तो पता चला कि गुलरिहा के झुंगिया में राकेश यादव ने बिना मानचित्र पास कराए अवैध तरीके से निर्माण कराया है। इसके बाद पुलिस और प्रशासन आज उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त करा रही है।

Tags:    

Similar News