क्षेत्रीय योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक

Update: 2024-09-01 08:52 GMT

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद के 32 प्रतिभागियों ने क्षेत्रीय योगासन प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 से 30 अगस्त तक आनंद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रुड़की में आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-19 भाईयों की टीम ने स्वर्ण व बहनों की टीम ने रजत पदक, अंडर-19 लयबद्ध योग में भाई-बहनों ने स्वर्ण पदक, अंडर-19 कलात्मक में बहन ने स्वर्ण पदक व भाई ने कांस्य पदक, अंडर-17 भाई-बहनों की टीम ने रजत पदक, अंडर-17 लयबद्ध योग में भाई ने कांस्य व बहन ने रजत पदक, अंडर-17 कलात्मक में बहन ने स्वर्ण व भाई ने कांस्य पदक, अंडर-14 बहनों की टीम ने रजत पदक, अंडर-14 लयबद्ध योग में बहन ने स्वर्ण पदक व भाई ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 आर्टिस्टिक में बहन ने स्वर्ण पदक व भाई ने कांस्य पदक जीता, अंडर-14 में बहनों की टीम ने रजत पदक जीता, अंडर-14 रिदमिक योग में बहन ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-14 आर्टिस्टिक में बहन ने स्वर्ण पदक जीता।

35 पदक के साथ चैंपियनशिप ट्रॉफी भी जीती

साहिबाबाद के भैया-बहनों की योग टीम ने कुल 35 पदक जीते और ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी भी जीती। कुल आठ योगासन छात्र थे, जिनमें से पांच बहनें और तीन भाई अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष माननीय कैलाश राघव जी, प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी और खेल विभाग के अध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने बच्चों को बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।

Tags:    

Similar News