साप्ताहिक पैठ में सरेराह युवती का खींचा दुपट्टा, विरोध करने पर मोड़ा हाथ, दी धमकी

Update: 2024-05-23 09:02 GMT

सोनू सिंह

गाजियाबाद। गाजियाबाद के गोविंदपुरी स्थित साप्ताहिक पैठ में सब्जी लेने गई युवती के साथ छेड़छाड़ की गई। छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती का हाथ मोड़ा। साथ ही आरोपी युवती और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। युवती ने थाने में शिकायत दिए जाने के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी।

गोविंदपुरी में साप्ताहिक पैठ लगती है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के अनुसार, वह पैठ में सब्जी लेने गई थी। ओम स्वीट्स के निकट पीछे एक युवक आया और उसने युवती को रोक लिया। वह कुछ कह पाती कि आरोपी ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि उसका दुपट्टा खींच लिया। यह देख युवती दंग रह गई और उसने शोर मचा दिया। इस पर आरोपी ने युवती का हाथ पकड़ लिया और मोड़ने लगा। दर्द होने पर युवती रो पड़ी। यह देख मौके पर लोग एकत्रित हो गए। लोगों के विरोध करने पर आरोपी ने युवती और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले में अंकुर नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसकी तलाश चल है। मौके से लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

Tags:    

Similar News