गाजियाबाद की लेडी डॉन को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा, लोनी में कराई थी जितेंद्र की हत्या
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। लोनी इलाके में गैंगवार के चलते हनी ट्रैप में फंसा कर मर्डर करवाने वाली व्यक्ति को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सैनिक ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कली तंवर पर पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वह साउथ दिल्ली के फतेहपुर इलाके में रह रही थी। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
डीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि लोनी में पिछले साल हुई एक हत्या के मामले में वांटेड कली तंवर नाम की साउथ युक्ति दिल्ली की फतेहपुर इलाके में रह रही है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मान सिंह के सुपरविजन में केली को गिरफ्तार कर लिया। केली ने खुलासा किया कि लोनी में पिछले साल एक होटल के बाहर हुई जितेंद्र की हत्या को उसी ने अंजाम दिलवाया था। दरअसल लोनी में दीपक अग्रवाल, दिनेश के गैंग्स के बीच गैंगवार चल रही थी। साल 2021 में दिनेश का मर्डर हो गया था। जिसमें तीन की बात है उन्ही में से एक दिनेश का भाई जितेंद्र था। अंगरोला गैंग के लोग लगातार गवाहों पर गवाही वापस लेने का दबाव बना रहे थे। दोनों गैंग्स के बीच तनातनी चल रही थी। इसी बीच काली ने जितेंद्र से संपर्क किया उसने दावा किया कि वह उसके बीच सुलह करवा देगी। इसी के तहत लोनी ने जितेंद्र को एक होटल में मिलने बुलाया था। जितेंद्र जैसे ही वहां पहुंचा था वहां पहले से मौजूद तीन शूटर्स ने जितेंद्र को गोलियों से भून दिया था। इन्हीं में से एक फैजान को मानसून की टीम ने ही कुछ दिन पहले एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। उसे पुलिस ने ₹50000 का नाम रखा हुआ था। जबकि यह करने के लिए शूटर को भी पुलिस पकड़ चुकी थी तीसरा शूटर अभी भी फरार है।